मुख्यमंत्री धामी नाराज, हेलेंग घाटी प्रकरण पर आयुक्त से तलब की रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून युवा व संवेदनशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के हेलंग वैली में घास ले जा रही महिलाओं के साथ अभद्रता व धंटो थाने में बैठाकर चालान काटने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमिश्वर गढवाल सुशील कुमार से बेहद सख्त लहजे में बात करते हुये मामले की जांच के आदेश दिये है। आपको बताते चलें कि हेलंग घामी में महिलाओं को अतिक्रमणकारी बताकर उनसे घास की गठरी छीनने के साथ ही अभद्रता करते हुये पुलिस बल दारा थाने ले जाकर चालान भी किया गया था। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया में जहाँ लोगो में नाराजगी दिखी वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री बेहद संजीदा दिखे। हलांकि इस मामले पर राजनीति भी शुरु हो गई थी लेकिन संवेदनशील मुख्यमंत्री धामी की इस पहल को सख्त एक्शन की दिशा में जोडकर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मामले में कार्रवाई भी हो सकती है हलांकि रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आपको बताते चलें आपको बताते चलें कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ही सोच है की हर सरकारी योजना लोगों से जुड़े और स्थानीय लोगों को हर योजना का लाभ मिले जिस आधार पर सरकारी विभाग अब काम करने में भी जुट गए हैं लिहाजा महिलाओं के साथ हु इस घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान नहीं लिया बल्कि बेहद नाराज भी बताए जा रहे हैं