भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता चोरी के वाहन समेत एटीएम क्लोनिग गैंग के सदस्य अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर 02 अभियुक्त फर्जी कार के साथ  गिरफ्तारमुख्य अभियुक्त गुलजार है उ0खण्ड उ0प्र0 का गैगस्टर अपराधी  
                अनीस पुत्र यूनूस निवासी मक्खनपुर थाना  थाना भगवापनपुर जनपद हरिद्वार द्वारा  अपने ट्रक वाहन स0 UP11AT 8324 को अज्ञात द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 788/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया वर्ष 2020 मे भी ट्रक चोरी की घटना का अनावरण न होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा घटना को गम्भीरता को देखते हुए अपराधो के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय को अलग अलग टीमे गठित कर तत्काल अनावरण के निर्देशि दिये गये परिणाम स्वरूप गठित टीमो द्वारा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज का संकलन कर मोबाइल प्रोवाईडरो का डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया तथा पूर्व मे इस प्रकार के अपराधो मे सम्मिलित अपराधियो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिससे पुलिस टीमो को महत्वपूर्ण सुराग मिले।  इसी दौरान भगवानपुर थाने से लगे उत्तर प्रदेश के सभी  बोर्डर के थानो का वाहन चोरी का डाटा संकलित कर जेल से रिहा अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनाक 24.12.2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को  1 आई 20 कार  मे 02 नफर अभियुक्त जिनका नाम 1- गुलजार पुत्र रमजान उम्र 48 वर्ष निवासी कस्बा खतौली इस्लामनगर थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 2- समद पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा खतौली मोहल्ला देवीदास थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक अदद GPS, 03 अदद मोबाईल, 03 जोडी नम्बर प्लेट , एक अदद डोन्गल, एक अदद आर0सी0 छायाप्रति एक पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतूस , एक अदद मसकट बन्दूक मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जनके द्वारा थाना भगवानपुर मे हुए दिनाक  अक्टूबर 2021 मे तथा 21/11/2021 को कैन्टर चोरी करना स्वीकार किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट एव विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
 पूछताछ अभि0गण अभि0गण समद पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा खतौली मोहल्ला देवीदास थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ने पूछने पर बताया कि मै कैन्टर गाडी चलाता हूं। इस समय गुड्डू उर्फ चवन्नी निवासी खतौली मु0नगर की गाडी चला रहा था।  सबसे पहले मै थाना राय हरियाणा से कैन्टर चोरी में वर्ष 2020 में जैल गया था। उसके बाद में थाना खतौली मुजफ्फरनगर से आर्म्स एक्ट में जैल गया था। उसके बाद वर्ष 2020 में भगवानपुर मक्खनपुर से मैने व गुलजार ने भगवानपुर मक्खनपुर से एक कैन्टर चोरी किया था वो भी हमने सरदार झाऊ केशवपुर मण्डी को दिया था बदले में हमे 01 लाख 40000 रुपे मिले थे गुलजार ने मुझे 30000 रुपये दिये थे बाकी गुलजार ने रख लिये थे। दिनांक 20.11.2021 की रात को पहले हम स0पुर गये फिर दे0दून गये गुलजार ने मेरी आईडी से 20 तारीख को 02 सीम 8865802191 ,8864830966 एक्टीवेट कराये थे तथा मेंने अपने घर का मोबाईल नम्बर 7895083937 लेकर आया था सहारनपुर में हमने आते समय सारे नम्बर बन्द कर दिये थे केवल हमारी आपस में नेट कालिंग चल रही थी। मैं गाडी लेकर लोनी बार्डर में पंहुच गया तथा गाडी ठण्डी करने एक साईड पर लगा दी थी तब मैनेगुलजार को काल की थी कि गाडी ठिकाने पर लगा दी है तब मैं भगवानपुर से निकला व 07 बजे लगभग में लोनी बोर्डर पंहुच गया था फिर में समद से मिला और उसी दिन गाडी हमने झाऊ सरदार के पास केशव मण्डी दिल्ली में बेच दी थी। जिसके बदले में हमे एक लाख तीस हजार रुपये मिले थे। फिर हमने मेरठ लियासीगेट क्षेत्र से एंव मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से अलग अलग जगह से नवम्बर दिसम्बर के माह में लगभग 06 कैन्टर गाडिया उठायी जो सभी हमने झाऊ सरदार को दी थी। इसके बदले में हमे 10 लाख रुपये मिले होगें। डेढ लाख रुपये लगभग समद के पास गया बाकी जो मेरठ में मेरे और साथी है उनको बाट दिया मेरठ मे मेरे साथ सिकन्दर एव सिब्बू था । झाऊ को मैने समद एवं ताज मौहम्म्द के नाम से  दो सीम उपलब्ध कराये थे हमारी बात उन्ही नम्बरो से होती है।  झाउ सरदार ज्यादातर नेट कालिंग वाट्सएप कालिंग एवं

आई0एम0ओ0 से काल करता है। व गुलजार से पूछताथ करने पर गुलजार ने बताया मैं वर्ष 2015 ट्रैक्टर चोरी में मुजफ्फरनगर से जैल गया था मेरे साथ तीन और लोग मुजफ्फरगनर से जेल गये थे जिनके नाम जावेद निवासी जई नगला, पप्पू निवासी भसानी गांव मुजफ्फरनगर व नफीस नि0 दधेडू मु0नगर जैल गये थे ईसी दौरान जैल में मेरी मुलाकात आबाद उर्फ बिट्टू खालापार मुझसे पहले जैल से बाहर हो गया था औऱ जब में जैल से जमानत पर रिहा हुआ तो बिट्टू मुझे लेने आया था तभी से हमारी आपस में अच्छी तालमेल व दोस्ती बन गयी फिर हमने हरियाणा , उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टरो की चोरी की। चोरी के ट्रैक्टर हम जावेद को देते थे जावेद ट्रैक्टरो के फर्जी कागजात बनाकर उन्हे बेच देता था। वर्ष 2017 में थाना मंगलौर में मेरे साथी ट्रैक्टर चोरी में पकडे गये तथा मंगलौर पुलिस मुझे वारन्ट बी पर लेकर आयी थी उसके बाद मेरे ऊपर मंगलौर थाने से गैंगस्टर भी लगी थी। मुझे रुडकी की बजाय हरिद्वार जैल में रखा गया दो महिने बाद मै जमानत पर रिहा हो गया था। फिर मै सोनीपत हरियाणा से मैं और नफीस ट्रैक्टर चोरी में जैल गये थे जहां से हम दोनो की एक  हफ्ते में जमानत हो गयी थी वर्ष 2020 में लखनऊ से कैन्टर चोरी किया था जो आबाद उर्फ बिट्टू ने झाऊ सरदार को केशवपुर मण्डी दिल्ली में दिया था उसके बाद वर्ष 2020 में भगवानपुर मक्खनपुर से मैने अक्टूबर में मैंने और समद ने भगवानपुर मक्खनपुर से एक कैन्टर चोरी किया था वो भी हमने सरदार झाऊ केशवपुर मण्डी को दिया था बदले में हमे 01 लाख 40000 रुपे मिले थे समद  को 30000 रुपये दिये थे बाकी मैंने रख लिये थे। दिनांक 20.11.2021 की रात को पहले हम स0पुर गये फिर दे0दून गये मैने समद की आईडी से 20 तारीख को 02 सीम 8865802191 ,8864830966 एक्टीवेट कराये थे तथा समद अपने घर का मोबाईल नम्बर 7895083937 लेकर आया था सहारनपुर में हमने आते समय सारे नम्बर बन्द कर दिये थे जब समद गाडी लेकर लोनी बार्डर में पंहुच गया तथा गाडी ठण्डी करने एक साईड पर लगा दी थी तब समद ने मुझे काल की थी कि गाडी ठिकाने पर लगा दी है तब मैं भगवानपुर से निकला व 07 बजे लगभग में लोनी बोर्डर पंहुच गया था फिर में समद से मिला और उसी दिन गाडी हमने झाऊ सरदार के पास केशव मण्डी दिल्ली में बेच दी थी। जिसके बदले में हमे एक लाख तीस हजार रुपये मिले थे। फिर हमने मेरठ लियासीगेट क्षेत्र से एंव मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से अलग अलग जगह से नवम्बर दिसम्बर के माह में लगभग 06 कैन्टर गाडिया उठायी जो सभी हमने झाऊ सरदार को दी थी। इसके बदले में हमे 10 लाख रुपये मिले होगें। डेढ लाख रुपये लगभग समद के पास गया बाकी जो मेरठ में मेरे और साथी है उनको बाट दिया मेरठ मे मेरे साथ सिकन्दर एव सिब्बू था । झाऊ को मैने समद एवं ताज मौहम्म्द के नाम से  दो सीम उपलब्ध कराये थे हमारी बात उन्ही नम्बरो से होती है।  झाउ सरदार ज्यादातर नेट कालिंग वाट्सएप कालिंग एवं आई0एम0ओ0 से काल करता है। कल देर रात में समद को लेकर  अपनी i20कार से गागलहेडी आ गया था। व देर रात भी हम गागलहेडी से धीरे धीरे कैन्टरो को चैक करते हुए भगवानपुर की तरफ आ रहे थे तभी रात को पुलिस की सरकारी गाडी ने हमे घेर लिया फिर हम से पूछताछ करी तथा मेरी गाडी से एक अदद GPS, 03 अदद मोबाईल, 03 जोडी नम्बर प्लेट , एक अदद डोन्गल, एक अदद आर0सी0 छायाप्रति  बरामद हुई। UP15DT9479 नम्बर प्लेट लिसाडीगेट मेरठ से ट्रक चोरी किया था उसकी आर0सी0 एंव उसकी नेम प्लेट हमने गाडी  मे ऱखी थी 02 फर्जी नैम प्लेट हमने उत्तराखण्ड UK17AE-8531 नम्बर की बनाई थी उत्तराखण्ड में हम आते ही पुलिस को धोखा देना एवं आसानी से आने जाने के लिये अपनी गाडी पर लगा देते है तथा अपनी असली वाली प्लेट को उतारकर रख देते है ताकि जब किसी टाल प्लाजा या सीसीटीवी कैमरे से निकले तो हमारा असली नम्बर ट्रैस न हो चोरी  करने के बाद फिर हम फर्जी नम्बर को हटाकर अपना असली नम्बर गाडी पर लगा लेते है हमारी गाडी में एक जीपीएस जो बरामद हुआ है वो हमने माह  सितम्बर 2021 में अमानतगढ सर्विस रोड से उठाया था उसी दिन हमने गागलहेडी  पार  करते ही gpsडिवाईस डम्पर से निकाल दिया था जिसे कार मे रख  दिया था डम्पर को समद चलाकर यमुनानगर की तरफ चला वह डम्पर यमुनानगर राडोर में खराब हो गया था जिसे हमने सडक किनारे खडा कर दिया था दो दिन बाद उसे उठाने आये थे वहां से नही मिला। सरकारी अस्पताल मु0नगर से दिनांक 28/29.11.2021 की रात्री को एक कैन्टर चोरी किया था जिसे समद चलाकर लोनी बोर्डर पंहुच गया था फिर में समद से मिला और उसी दिन गाडी हमने झाऊ सरदार के पास केशव मण्डी दिल्ली में बेच दी थी।  अभियुक्त गणो द्वारा  बताया गया कि हमारे द्वारा अमानत गढ  थाना बुग्गावाला और लिसाडी गेट मेरठ क्षेत्र से कैन्टर चोरी किये गये थे जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार में मु0अ0सं0 74/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है तथा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ में मुअ0सं0 677/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है.। आपराधिक इतिहास  अभि0 गुलजार पुत्र रमजान निवासी कस्बा खतौली इस्लामनगर थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र01- मु0अ0स0 01/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मंगलौर 2- मु0अ0स0 65/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खतौली 3- मु0अ0स0 172/15 धारा 392 भादवि कोतवाली

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के नाम पता 1- गुलजार पुत्र रमजान निवासी कस्बा खतौली इस्लामनगर थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 2- समद पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा खतौली मोहल्ला देवीदास थाना कोतवाली खतौली जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस टीम1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर  2- SI. श्री जहाँगीर अली सीआईयू रूडकी 3- SI. श्री आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी थाना भगवानपुर 4- SI  श्री अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर 5- का0 487 सचिन कुमार थाना भगवानपुर 6- का0 638 बबलू खान थाना भगवानपुर 7- का0 769 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर 8- का0 चालक लाल सिह थाना भगवानपुर 9- का0 460 विनोद कुण्डलिया थाना बुग्गावाला 10- हे0का0 एहसान अली सीआईयू रूडकी 11- का0 सुरेश रमोला सीआईयू रूडकी 12- का0 अशोक सीआईयू रूडकी 13- का0 महिपाल सीआईयू रूडकी 14- का0 कपिल सीआईयू रूडकी 15- का0 नितिन सीआईयू रूडकी 

एटीएम क्लोनिग सासी गैग के 02 सदस्य गिरफ्तारबुजुर्गो एव गरीब तबके के लोगो को बनाते थे निशाना         दिनाक 24.12.2021 को वादी सलीम s/o मुतकीम ग्राम टिपरी कला थाना को0 देहात सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा एक्सिस बैक भगवानपुर पर दो अज्ञात लडको द्वारा खुद को लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से वादी के ए0टी0एम0 को धोखे से लेकर ए0टी0एम0 स्केनर मशीन से स्कैन करना व रोकने पर गाली गलोच कर मारपीट करने मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 831/2021 धारा 420//511/411/323/504 भादवि बनाम अज्ञात 02 लडके पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 शैलेन्द्र ममगाई के सुपुर्द की गयी थी मुकदमा उपरोक्त मे क्लोन एव एटीएम चेन्ज करने वाले दो अभियुक्त  1- सत्यवान पुत्र राजकुमार 2- प्रवीन पुत्र सुबे सिंह निवासीगण वार्ड न0- 2 गणेश कालोनी थाना हासी जनपद हिसार हरियाणा को कस्बा भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया  जिन्हे आज रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।पूछताछ का विवरण अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो हिसार हासी के रहने वाले है इस प्रकार के अपराध मे पहले भी कई बार जेल जा चुके है बेरोजगारी होने के कारण हम लोग इस अपराध मे फिर से संलिप्त हुए है हमारे द्वारा दिल्ली हरियाणा राजस्थान उ0प्र0 और उत्तराखण्ड मे कई स्थानो पर एटीएम चेन्ज कर व बिना चिप के एटीएम का क्लोन बनाकर कई खातो से धनराशि निकाली गयी है निकाली गयी धनराशी को हमने खर्च कर दिया है  पिछले 02 सालो से दिल्ली मे शाहदरा, महिपालपुर , धौलाकुआँ, पीरागढी, बजीराबाद तथा उ0प्र0 के मेरठ गाजियाबाद के क्षेत्र मे एटीएम बदलकर लोगो के एटीएम से पैसे निकालते थे उसके बाद हमारे द्वारा यू टयूब पर एटीएम क्लोनिग करने की तरकीब सीखी तरकीब सीखने के बाद ऑनलाइन हमारे द्वारा एटीएम क्लोनिग का सामान डिवाइस 5 डीएक्स साफ्टवेयर एवं अन्य सामाग्री मगाते थे तथा दिल्ली क्षेत्र के जेब कतरो से हमारे द्वार पुराने एटीएम कार्ड खरीदकर दिल्ली तथा उ0प्र0 के भिन्न भिन्न क्षेत्रो शाहदरा, महिपालपुर , धौलाकुआँ, पीरागढी, बजीराबाद से किसी भी व्यक्ति जिसे एटीएम की कम जानकारी होती है उसकी मदद करने के बहाने ज्यादातर बच्चो व बूढो एव अनपढ को अपना शिकार बनाते थे। अभियुक्तगणो द्वारा पूरे भारत वर्ष मे एटीएम क्लोनिग एवं एटीएम चैन्जिंग का अपराध का होना प्रकाश मे आया इसके लिये सभी राज्यो से जानकारी प्राप्त कर अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गैग के सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीमे बनाकर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश किये गये है तथा अभियुक्तगणो के विरूद्ध गुण्डा व गैगस्टर अधि0 मे कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। बरामदगी का विवरण1- विभिन्न बैंकों के 08 एटीएम कार्ड,2- 01 इलेक्ट्रॉनिक स्केनर डिवाइस,3- 01 ड्राइविंग लाइसेंस,4- 02 अदद मोबाइल फोन,5- 3400 रुपये नकद
पुलिस टीम1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर 2- SI श्री कर्मवीर थाना भगवानपुर 3- SI श्री शैलेन्द्र ममगाई  थाना भगवानपुर 4- का0 1428 रविदत्त थाना भगवानपुर 5- का0 278 भूपेन्द्र सिह थाना भगवानपुर