18 डिप्टी एसपी की साइबर क्राइम की वर्कशॉप हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड राज्य के स्मार्ट पुलिसिग की ओर बढते कदम राज्य को मिले 18  नवनियुक्त DYSP का दो दिवसीय साइबर / नारकोटिक्स व आर्थिक अपराध सम्बन्धी प्रशिक्षण स्पेशल टास्क फोर्स देहरादून में समाप्त ।
दिनांक 23 व 24.12.2021 को उत्तराखण्ड राज्य को मिले 18 नवनियुक्त DY SP का 02 दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देशन में कराया गया जिसमें नवनियुक्त DY SP को श्री अजय सिह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स , श्री अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राईम व नारकोटिक्स टीम व साइबर क्राईम थाने से प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राईम व महिला निरीक्षक अंजना नेगी द्वारा साइबर /नारकोटिक्स व वर्तमान में प्रचलित विभिन्न आर्थिक अपराध के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुये ऐसे अपराधों में सलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी व विबेचना सम्बन्धी तथ्यों से अवगत कराते हुये ऐसे अपराधों से आम जनता को बचाव हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये । व  साथ ही भविष्य में इस तरह के बढते अपराधों की विभिन्न प्रवृत्तियों के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुये अपने अनुभव साझा किये गये ।      प्रशिक्षण के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों को भविष्य में घटित होने वाली अपराधिक चुनौतियों से परिचित कराते हुये उनके निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव व अनुभवों को साझा किया गया । जिससे सभी नवनियुक्त अधिकारियों को लाभप्रद जानकारी प्राप्त हुयी । बाद प्रशिक्षण नवनियुक्त DY SP को राज्य के विभिन्न जिलों में मुख्यालय स्तर से दी गयी  नवीन तैनाती ।