मारपीट करने वाले arto होंगे सस्पेंड,आरटीओ सुनील शर्मा फिर विवादो में

ख़बर शेयर करें

देहरादून उप निरीक्षक की पिटाई के मामले में हरिद्वार के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) रत्नाकर सिंह पर निलंबन की तलवार लटक गई है। वही विवादो में चल रहे आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा फिर विवादो में है

प्रकरण में शासन की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रशासन सुनील शर्मा ने मंगलवार देर शाम अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिसमें एआरटीओ पर लगे पिटाई के आरोप सही बताए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि शासन ने एआरटीओ के

निलंबन की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है

हरिद्वार में परिवहन कार्यालय में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) रत्नाकर सिंह का एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें वह अपने ही कार्यालय के प्रवर्तन उप निरीक्षक मुकेश वर्मा की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे। घटना के समय वहां एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत समेत कई प्रत्यक्षदर्शी नजर आ रहे थे एआरटीओ रश्मि पंत ने भी ( रत्नाकर सिंह को समझाने का प्रयास किया था

, लेकिन रत्नाकर उप निरीक्षक मंगलवार को आर वर्मा को लगातार पीटते चले गए। 

वही विवादो में चल रहे आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा फिर विवादो में है सूचना का अधिकार कार्यकर्ता व सिटी बस स्वामी विजय वर्धन ड डंडरियाल ने आरटीओ (प्रशासन) न सुनील शर्मा पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। डंडरियाल ने कहा । कि आरटीओ ने शासन की ओर से न निर्धारित सीमा का उल्लंघन कर चारधाम यात्रा मार्ग पर 15 लाख रुपये की चेकपोस्टों का निर्माण कार्य बिना टेंडर प्रक्रिया के कराया। इस मामले में = डंडरियाल ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की। वहीं, आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि जो भी कार्य कराए गए, वह शासन की स्वीकृति से कराए गए। उन्होंने कहा कि डंडरियाल भ्रामक आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे।

मंगलवार को नरदेव शास्त्री मार्ग पर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में डंडरियाल ने बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत चारधाम यात्रा मार्ग पर कुठालगेट, भद्रकाली व ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी। जिसमें बताया कि एक अप्रैल को आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने इस कार्य के लिए कोटेशन निकाली और उसी दिन दो कोटेशन आ गई।