केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,

ख़बर शेयर करें


गोरा माई मंदिर के बगल में हुआ जोरदार धमाका, श्रद्धालुओं ने भाग कर बचाई जान
होटल व्यापारियों को हुआ लाखों का नुकसान।

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में बीती देर रात्रि एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गई। गनीमत रही की घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बता दें कि बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके शुरू हो गये। ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। करीब दो सिलेंडर घटना में फट गए। सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में 06 सिलिंडर रखे हुए थे, जिसमें से दो सिलेंडर फट गए थे। सौभाग्य से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई, लेकिन होटल व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है।