मैडल,सम्मान 15 अगस्त ध्वजारोहण

ख़बर शेयर करें

कोविडकाल मेे शानदार काम से लेकर पुलिस मुख्यालय में उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मान

देहरादून राज्य की राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशळ डिस्टेसिंग का पालन व कोविड शर्तों के बीच स्वतत्रता दिवस का शानदार आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। सुबह राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने राजभवन में ध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी,सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आवास में ध्वाजारोहण के बाद पार्टी मुख्यालय फिर मुख्य आयोजन पुलिस लाइन पंहुचे यहाँ मैडल वितरण के साथ साथ गैंरसैंण व राज्य के बारे में सरकार की अहम योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्य आयोजन

पुलिस लाइन में धव्जारोहण के मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पंहुचे। सीएम ने बोलते हुये राज्य के संदर्भ में कहा राज्य में निवेश लाने के लिए पूरी गम्भीरता से काम किया। हमने राज्य में शांति व कानून व्यवस्था, प्रभावी सिंगल विंडो, इन्वेटर्स फे्रंडली सिस्टम और दक्ष मानव संसाधन के प्रति हमने निवेशकों को भरोसा दिलाया है। उद्यमियों, औद्योगिक संस्थाओं द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए निवेश के अनुकूल नीतियों में संशोधन किया गया और नई नीतियों का निर्माण किया। इसी का परिणाम है कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद पहले चरण में 24 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए पर्यटन, आयुष व वेलनेस, आईटी, सौर ऊर्जा सहित सर्विस सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। पर्वतीय राज्य की अवधारणा से बने उत्तराखण्ड में पहली बार रिवर्स पलायन पर सुनियोजित तरीके से काम शुरू किया है। एमएसएमई के केंद्र में पर्वतीय क्षेत्रों को रखा गया है। ग्रामीण विकास और पलायन आयोग का गठन किया गया। आयोग ने जिलावार अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट दी जिसके अनुसार योजनाएं बनाई जा रही है। सीमांत तहसीलों के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की है। सभी न्याय पंचायतों में क्लस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। 96 ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी भी दी जा चुकी है। बहुत से ग्रोथ सेंटर शुरू भी हो चुके हैं। इससे ग्रामीण आर्थिकी मजबूत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को तीन लाख रूपए और महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। सीएम ने कोरोना काल में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

मैडल वितरण

पुलिस मुख्य़ालय में डीजीपी अनिल रतूडी श्री रतूड़ी ने स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों  को पदकों से अलंकृत किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को अपनी शुभकामनायें दी।SDRF वाहिनी जोलीग्रांट में स्वतंत्रता दिवस पर्व में  कोविड 19 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के  लिए SDRF के 15 अधिकारी/ कर्मचारियों को सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा  सेवा पदक से सम्मानित किया गया,  *सम्पूर्ण प्रदेश की विभिन्न इकाइयों में SDRF के 15 कार्मिकों सहित 101 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित किया गया था*। विगत वर्षों में यह समारोह पुलिस मुख्यालय में संम्पन्न होता था जहां  माननीय पुलिस महानिदेशक  उत्तराखंड पुलिस के   माध्यम  से पदक वितरण किया जाता  से था। किंतु इस वर्ष कोविड -19 के कारण सम्मान समारोह को पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सम्पन्न किया गया।