सचिवालय में सबसे बडा एक्शन

ख़बर शेयर करें

लोनिवि का पूरा स्टाफ बदला गया अभी तक की सबसे बडी कार्रवाई

हम अक्सर सुनते देखते है कि किसी लापरवाही या शिकायत पर जिलो में कप्तान पूरा थाना बदल देते है इसमें समस्त स्टाफ को हटाया जाता है। कुछ इसी तर्ज पर कल देर शाम सचिवालय में लोनिवि यानि सबसे चर्चित लोक निर्माण विभाग जैसे ताकतवर विभाग के अनुभाग में सफाई करते हुये अनुसेवक तक को हटाते हुए नई तैनाती के आदेश कर दिये गये है। कल दोपहर बाद से ही ये चर्चा आम थी। बताया जाता है उच्च स्तर से आये निर्देशों के बाद सचिव आर के सुधांशु के निर्देशों पर ये एक्शन हुआ। ह् लांकि ठोस कारण अभी तक साफ नही हो सके है।

सचिव लोक निर्माण विभाग आर के सुधांशु

ये बदले गये गये

सचिवालय प्रशासन विभाग ने लोक निर्माण विभाग अनुभाग-एक के स्टाफ को पूरी तरह से बदल दिया है। इस अनुभाग में तैनात अनुभाग अधिकारी, दो समीक्षा अधिकारियों, एक सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर व अनुसेवक तक को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।अनुभाग अधिकारी नागेश ठाकुर का तबादला का समाज कल्याण अनुभाग में कर दिया गया। उनके स्थान पर अशोक पांडेय को अनुभाग अधिकारी पद पर भेजा गया। पांडेय साध नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अनुभाग तीन में तैनात थे। उनकी जगह पेयजल अनुभाग एक से कमल सिंह चौहान को अनुभाग अधिकारी पद पर भेजा गया है। न्याय अनुभाग एक समीक्षा अधिकारी चिरम सिंह, वित्त अनुभाग से राजेंद्र प्रसाद तिवारी को लोनिवि अनुभाग एक में तैनाती के आदेश को है। बाध्य प्रती्ारत समीक्षा अधिकारी सुशील कुमार को भी अनुभाग एक में तैनात किया गया है।अनुभाग का स्टाफ बदलने के आदेश हुए। लेकिन किन कारणों से अनुभाग का पूरा स्टाफ बदल दिया गया, इस बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नही हो पाई। जानकारों की मानें तो सचिव लोनिवि की सख्ती व स्पष्ट आदेशों से ऐसा हुआ है। इनके स्थान पर नये एसओ व समीक्षा अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी हो चुके है।