गैरसैण पुलिस बनाम पब्लिक,डीआईजी गढ़वाल के जिलो को निर्देश हुए जारी।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून राज्य पुलिस गैरसैण में हुई घटना के बाद और ततपरता के साथ एक्टिव मोड़ में रहेगी। समय से इंटेलिजेंस इन्फॉर्मेशन के साथ कप्तान व जिले के जिम्मेदार अफसर योजनागत तरीके से भीड़ से निबटने व खुद को सुरक्षित रखने के साथ साथ किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था ने बिगड़े ये निर्देश डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने रेंज के कप्तानों को दिये हैडीआईजी ने इस बात विशेष बल दिया है कि प्रदर्शनो की आड़ में अराजक उत्पाती तत्वों की सूचना विशेष रूप से जुटाते हुए उन पर निगाह रखी जाए।


गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस पर हुए पथराव की घटना के बाद व्यवस्था दुरुस्त कराकर  लौटी डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने घटना व भविष्य की चुनोतियो को देखते हुए निर्देश दिए है।डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा है कि चुनावी वर्ष के साथ ही कई बड़े आयोजन प्रस्तावित होंगे इसमे राजनीतिक व धार्मिक  सामाजिक आयोजन है।ऐसे में थाने स्तर से ही हर छोटी बड़ी सूचना को गम्भीरता से लिया जाए समय से उच्चाधिकारियो को ब्रीफ किया जाये और जिले स्तर पर विस्तृत योजना बने ये निर्देश दिये गए है।डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि ये जिम्मेदारी के साथ तय किया जाए कि आंदोलन प्रदर्शन कर रहे लोगो की यदि कोई जनसमस्या है तो वार्ता अवश्य हो और प्रशासनिक अफसरों को भी इसकी सूचना दी जाए।अब ऐसे मामलों में लापरवाही पर कारवाई भी होगी।