उत्तराखंड में कल से शुरू होने वाले वेक्सिनेशन में नही आएगी कोई समस्या।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड- 19 वक्सानशन के लिए भारत 1,22,108 डोज़ Covisheild वैक्सीन तथा 42,370 डोज़ Covaxin की आपूर्ति की जाएगी । रकार द्वारा

महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा० तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरान्त ही 18-44 आयु वर्ष के नागरिकों का कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियान आरम्भ होगा। डा० तृप्ति बहुगुणा द्वारा बताया गया है कि यह दोनो अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन कमशः Serum Institute Pune तथा Bharat Bio-tech द्वारा भारत सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को आपूर्ति की जा रही है ।

महानिदेशक के अनुसार वैक्सीनेशन प्रारम्भ करने तक इस अवधि में पात्र लाभार्थियों का Co-WIN पोर्टल पर पंजीकरण कार्य जारी रहेगा और जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, निर्धारित वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पंजीकृत व्यक्तियों को सूचना देकर वैक्सीनेशन का कार्य सम्पादित किया जाएगा। यह सूचना Co-WIN पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।