राजधानी के 50 वार्डो में नगर निगम ने किया कीटनाशक का छिड़काव।

ख़बर शेयर करें
पूरे अभियान के दौरान मौजूद नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे

देहरादून राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों / सड़क / गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान/ आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम द्वारा पूर्व से नियमित रूप से कराया जा रहा है। जिसको आगे बढ़ाते हुए 100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन किये जाने के निर्देश नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिनाँक 23.04.2021 को दिये गये थे, के अनुपालन में आज दिनांक 24.04.2021 को सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया,अभियान में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय स्वयं मौजूद रहे।

जिसमें 43 ट्रैक्टर/ टैंकरों के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो (रान्झावाला, ननूरखेडा, लाडपुर, नेहरू ग्राम, डोभाल वाला, रायपुर, मोहकम्पुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नथुवावाला, चन्दर रोड़, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर रोड़, चन्द्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, दीपनगर, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, हरभजवाला, पित्थूवाला, मेहूवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड, आमवाला तरला) में तथा दून अस्पताल, बीजापुर गैस्ट हाऊस, राजभवन एवं अन्य संस्थानों में लगभग 2.90 लाख लीटर सैनिटाईजर सॉल्यूशन का छिडकाव किया गया।
शहर में किये जा रहे उक्त सैनिटाईजेशन कार्य का निरीक्षण नगर आयुक्त महोदय श्री विनय शंकर पाण्डेय जी द्वारा किया गया तथा शहर की जनता से अपील की गयी कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्णत्या पालन करें तथा सभी अपने-अपने घरों में रहें, यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-खासी, बुखार, जुकाम, सर्दी आदि दिखाई देते हैं तो तत्काल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क करें तथा सैनिटाईजेशन से सम्बन्धित समस्या हो तो डॉ० कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी (मो0-9412055329) एवं डॉ० आर०के० सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी (मो0-7536804949) से सम्पर्क किया जा सकता है।