कैबिनेट में आए ये अहम फैसले

ख़बर शेयर करें

देहरादून आज 10 विषय आए कैबिनेट में

समूह ख के तहत आने वाले अधिकारी कर्मियों को उड़ान योजना में लाभ मिलेगा श्रेवी के अनुसार

 स्वास्थ्य विभाग में अटल आयुष्मान के तहत डायलिसिस सेंटर में अब डायलिसिस का प्रतिशत राज्य सरकार ने बढ़ाया 100% की प्रतिपूर्ति राज्य सरकारकरेगी कौशल विकास विभाग के तहत लिया गया फैसला क पोस्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत करीब 630 करोड रुपए राज्य सरकार अब खर्च करेगी ऊर्जा विभाग के लखवार जल विद्युत परियोजना में मजदूरी में इजाफे का फैसला राज्य सरकार ने लिया

उत्तराखंड सरकार लेकर आई सेवा नीति उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया फैसला 21 दिसंबर 2030 तक रहेगी लागू मुख्यमंत्री ने दिए थे नीति पर तेजी से काम करने और कैबिनेट में लाने के निर्देश

 पर्यटन में फैसला सेवा नियमावली आई शहरी विकास विभाग ने काशीपुर में गढ़ी नेगी को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया

 ऐसे छात्र जो रिसर्च कर रहे है जिन्हे कोई स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है उन्हें ₹5000 सरकार देगी प्रतिमाह मिलेगी ये धन्नराशि

 शिक्षा विभाग में फैसला शिक्षक भर्ती में bed डिग्री जरूरी नहीं होगी पर्यटन विभाग में पिथौरागढ़ में आदि कैलाश ओम पर्वत 5 दिवसीय हेली दर्शन कराने का निर्णय लिया गया

पीएम गए थे दर्शन के लिए आदि कैलाश

आगमी 6 माह के लिए 5 दिवसीय टूर लाई सरकार

 कैंसर कैंसर अस्पताल हररावाला और हरिद्वार में बनने वाले कैंसर अस्पताल को पीपीपी मोड में किया जाएगा संचालित है हरिद्वार वाला