पछुवादून में धड़ल्ले से अवैध खनन,ओवरलोडिंग जारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी के पछवादून में धड़ल्ले से अवैध खनन व ओवर लोडिंग के वाहन निश्चिंत होकर फर्राटा भर रहे। आज गंभीर आरोप लगाते हुए देव भूमि बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एंव ट्रक ऑपरेटर्स कल्याण समिति ने आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बाहर के राज्यों से आने वाली अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा कोरोना महामारी के चलते बिना जांच पड़ताल के गाड़ियों को राज्य के अन्दर प्रवेश न किये जाने की मांग की। लालचंद शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करती है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से खनन सामग्री लाने वाले वाहनों के कुछ वाहन स्वामियों और प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध खनन व ओवरलोडिंग के वाहन शहर में खुले आम चल रहे हैं शर्मा ने कहा कि यह तो एक नमूना है पूरे उत्तराखंड प्रदेश ही भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने वाले वाहन स्वामियों व इसमें लिप्त सभी कर्मचारियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। 
ज्ञापन देने में शामिल हरेन्द्र , सहदेव सिंह, संजीव मलिक, राकेश जुयाल, सिद्धार्थ मलिक, प्रवीन त्यागी, नाजिम अंसारी आदि उपस्थित रहे।