कोविड केयर से लेकर अस्पताल में हो पर्याप्त इंतज़ाम-राज्यपाल

ख़बर शेयर करें

कोविड केयर सेण्टरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ तथा उपचार मिलेः राज्यपाल


देहरादून 
        राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक तथा जिलाधिकारी देहरादून से फोन पर बात कर कोविड-19 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आई.सी.यू बेड, ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी भी ली। राज्यपाल ने जनपद के कोविड केयर सेण्टरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ तथा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 


       एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर ने बताया कि उनके संस्थान में सभी आई.सी.यू बेड लगातार भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के साथ-साथ यहाँ सीमावर्ती जनपदों से भी मरीज रेफर होकर आ रहे हैं। एम्स में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है तथा वर्तमान मांग के सापेक्ष पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। डी.एम ने बताया कि कोविड-19 से जुड़ी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी के विरूद्ध एक्शन लिया जा रहा है।