केंद्र की मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग की तैयारी हुई तेज
देहरादून राज्य में ट्रैफिक का दबाव कम करने लोगों को सडक पर सहूलियत के साथ वाहन चलाने की सुविधा देने की दिशा में एक अहम निर्णय हो गया है। दून जिले के त्यूणी से टिहरी गढवाल मलेथा तक डबल लेन सड़क बनाने जा रही है। ये आलवेदर रोड का विकल्प भी होगी मार्ग बंद होने से एक बडी समस्या आम जनता के लिये आ गई है। करीब 311 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चयन हो चुका है। सचिव लोक निर्माण आर के सुधांशु ने अफसरों को प्लान बनाने के निर्देश दिये थे जिसका अब फायदा राज्य को मिलने जा रहा है।
लोनिवि ने हाल में इस सड़क का सर्वे कराया था। अब केंद्र की सैद्धांतिक सहमति के बाद उत्तराखंड ने डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। परियोजना के तहत मसूरी में पांच किमी लम्बी सुरंग बनन से जाम से भी राहत मिलेगी।राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और ऑलवेदर रोड का विकल्प तैयार करने के लिए देहरादून जिले के त्यूणी से टिहरी के मलेथा तक 311 किमी लम्बी डबल लेन रोड बनेगी। मौजूदा सड़कोंको ही डबल लेन किया जाएगा। ऑल वेदर रोड के बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, राज्य सरकार इसके डबल लेन सड़क की डीपीआर के लिए दोएजेंसियों का चयन किया गया है। ऑल वेदर रोड के अलावा अन्य प्रमुख मार्ग बनाया जा रहा है, जो गढ़वाल के जिलों को आपस में जोड़ सके। सचिव लोकनिर्माण विभाग ने बताया बाकी अन्य स्थानों पर भी टनल और पुलों की संभावना तलाशी जा रही है। इस परियोजना का निर्माण एनएच के तहत ही होगा। टनकपुर-जौलजीवी सड़क निर्माण की अड़चन दूर होने के बाद सरकार ने जौलजीवी से 33 किमी आगे डबल लेन बनाने का भी फैसला किया है।
रूट इस प्रकार होगा
यह होगा सड़क का रूट त्यूणी से चकराता, चकराता से मसूरी, मसूरी से चम्बा, चम्बा से टिहरी बांध होते हुए गडोलिया और गुड़िया से पौखाल होते हुए श्रीनगर के पास मलेथा।