14 से ये फ्लाटस होगी दोबारा शुरु

ख़बर शेयर करें

देहरादून अनलॉक 4 व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के पूर्व के टिवट के अनुरूप ही देहरादून से अन्य राज्यों के लिये भी फ्लाइटस शुरु होने जा रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई ,हैदराबाद,कोलकाता के लिये फ्लाइटस का संचालन शुरु होने जा रहा है।

 देहरादून हवाई अड्डे पर आगामी सप्ताह से 04अतिरिक्त नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं जिनमें से 3 उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस तथा 01 उड़ान स्पाइसजेट की है जिनका विवरण निम्नलिखित है:
 दिनांक 14-09-2020
1) मुंबई-देहरादून-मुंबईउड़ान संख्या  आगमन/प्रस्थानSG-779/780  09:50/10:30 सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
 उड़ान संख्या    आगमन/प्रस्थानSG-779/780  06:10/06:50मंगलवार, बृहस्पतिवार,शनिवार और रविवार
 दिनांक 15-09-2020
    2)अहमदाबाद- देहरादून- अहमदाबाद उड़ान संख्या   आगमन/ प्रस्थान6E-525/526  11:30/12:00   मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
दिनांक 15-09-2020
3)कोलकाता-देहरादून-कोलकाताउड़ान संख्या   आगमन/प्रस्थान6E-436/437  02:00/03:00मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
 दिनांक 16-09-2020
4)  हैदराबाद-देहरादून-हैदराबादउड़ान संख्या    आगमन /प्रस्थान6E-253/252  12:25/13:05 सोमवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार
इस क्रम में  देहरादून हवाई अड्डे से प्रतिदिन आवाजाही करने वाली उड़ानों की कुल संख्या 15 हो जाएगी जिससे देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा, क्योंकि 25 मई 2020 को जब देहरादून हवाई अड्डे पर लॉक डाउन  के बाद उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ था उस दौरान प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 6 -7  थी जो कि उक्त फ्लाइट के जुड़ने से अब दोगुनी से अधिक हो जायेगी |