कोरोना के बढते केस,व्यापार मंडल चिंतित।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी मे तेजी से बढे कोरोना मामलो ने व्यापारियों की भी नींद उडा दी है। बाजारों के खुलने संबंधित विषय को लेकर दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों व शाखाओं की अहम वर्चुअल बैठक आयोजित की।

व्यापार मण्डल की बैठक में बाजार का समय घटाने अथवा शनिवार और रविवार पूर्ण बंदी में से एक पर सहमति बने को लेकर चर्चा की गई। केन्द्र सरकार की गाईडलाईन को देखते हुए व्यापारियो ने ये भी तय किया कि बाजार बंद करना समाधान नहीं है। इस दौरान सभी व्यापारियो ने आपस में यह तय किया कि बाजार का नियमित रूप से सानिटाईजैशन होना अनिवार्य है साथ ही शासन प्रशासन द्वारा जो समय दुकानों,व्यापारिक स्थलों को बंद करने का तय किया गया है। उसी का पालन किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देहरादून के मेयर, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर इस विषय पर ठोस कदम उठाने हेतु आह्वान किया जाएगा।

दून उद्योग व्यापार मण्डल ने सरकार से यह मांग की है। कि व्यापारी एवं उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन यथा संभव उचित से उचित कदम् उठाए व्यापारी पूरी तरह से सरकार के साथ खडा है तथा दून उद्योग व्यापार मण्डल ने सभी व्यापारियौं से भी यह अपील की कि वे पूर्व के मुकाबले और ज्यादा सावधानी सतर्कता से अपना व्यापार संचालित करें और सबसे ज्यादा ध्यान अपनी, अपने कर्मचारी, ग्राहक एवं अपने परिवार की सुरक्षा  को अपना *परमो धर्म* मानकर ही अपने व्यापार को संचालित करें साथ ही *SMS* सोशल डिस्टेन्स, मास्क और सैनिटाईजेशन का भी प्रयोग करें। 

दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से देहरादून में कोरोना व्यापक रूप ले चुका है और उसका दुष्प्रभाव हमारे व्यापारियौं में भी पडा है तो यह चिन्ता का विषय तो है ही अत: हमको सुरक्षित रहने की ज्यादा जरूरत है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने अपने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि नि:सन्देह कोरोना ने पहले से भी ज्यादा पुरे देश में अपना कहर बरपाया है जिसमें हमारा प्रदेश तथा हमारा शहर, गली, मौहल्ला, बाजार भी अछुता नहीं है। 

उन्हौंने कहा कि पहले से ज्यादा अब अपने और अपनौं को सुरक्षा ज्यादा प्रदान करनी है साथ ही हम सबको नियमित मास्क, सैनिटाईजैशन आदि को उपयोग में लाने की ज्यादा जरूरत है। और अनावश्यक कारणौं से घर से बाहर नाहि निकलें ऐसा सुझाव दिया

दून उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री श्री सुनील मैंसोन जी ने कहा कि हम सब व्यापारियौं का जीवन अनमोल है अत: अपनी सुरक्षा करना ही इस वक्त की मांग है। 

कार्यक्रम् में मुख्य रूप से संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, सचिन माहेश्वरी, अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष मनीष बंसल जी, प्रचार मंत्री रोशन लाल गुप्ता जी, मीत अग्रवाल,विधिक सलाहकार श्री प्रवीन जैन जी, कपडा कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन जी, मोटर पार्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आदेश गर्ग,अखाडा बाजार के अध्यक्ष रविन्द्र आनन्द, मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी, विजय कोहली, पीयूष मौर्या, उपाध्यक्षौं में सरदार गुरबेज सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार संतोष नागपाल, शशिकांत गोयल,मनु कोचर,आतेश शर्मा,बिजेन्द्र थपलियाल,बृजलाल बंसल,अजय सिंहल,राकेश महेन्द्रु,प्रवीन जैन,आशीष मित्तल,नरेश गुप्ता,कुलभूषण अग्रवाल,अम्बरीश गुप्ता,नवमीत मल्होत्रा,अनुपम गुलाटी,हरीश मेहता,शकील अहमद,नितिन वर्मा,आदेश गर्ग,संजीव बंसल,जितेन्द्र आनंद,राजीव पुंज,हरभजन मान,अखिल भाटिया,मनीष नयाल,विनय बंसल,राम गोपाल,मनोहर सिंह भण्डारी,अनुज जैन अदि व्यापारी उपस्थित थे।