उत्तराखंड पहुंची पहली ऑक्सीजन ट्रेन,सीएम पहुंचे हर्रावाला रेलवे स्टेशन,केंद्र का जताया आभार।

ख़बर शेयर करें
हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर सीएम तीरथ व डीएम दून

मालगाड़ी से दून पहुंची 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

देहरादून उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी को लेकर  स्थिति आज से सुधर जाएगी। राज्य के लिए 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची मालगाड़ी ट्रेन सोमवार देर रात हरांवाला रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यहां ऑक्सीजन टूकों को उतारकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा। सीएम तीरथ सिंह रावत सिंह रावत भी हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंचे यहाँ डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव व एसएसपी भी मौजूद थे।

जिला अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गापुर से यह ‘ऑक्सीजन लिंडे कंपनी से आई है। उन्होंने बताया कि इस 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से ऋषिकेश में तैयार हो रहे डीआरडीओ हॉस्पिटल में सप्लाई देने के साथ ही अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाएगी,

उन्होंने बताया कि जिले में हाल में जो 100 मीट्रिक टन के करीब ऑक्सीजन की हर रोज खपत हो रही है।