कोविड मरीजों के परिजन नही ले सकेंगे भोजन,दवा

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी के सरकारी गैर सरकारी अस्पतालो में भर्ती कोविड मरीजों के तीमारदार अस्पताल नही आ सकेंगें। जिलाधिकारी ने ये आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये है। साथ ही तीमारदारों व परिजनों को कोई लक्ष्ण न होने के बावजूद भी टेस्ट कराने के निर्देश दिये है। अब अस्पतालो में जिला प्रशासन अस्पताल प्रबंधन ही भोजन मुहैय्या करायेगा। इसके लिये अलग से अस्पताल प्रबंधन को पैसा भी मिलेगा।   कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी  आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने ये भी आदेश दिये है कि तीमादरदारों से दवा आदि भी न मंगाई जाये अस्पताल स्वयं इसकी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगें।