कांवड़ मेले के लिए जिला प्रशासन तैयार डीएम कप्तान ने बैठक कर तैयारियो पर की चर्चा

ख़बर शेयर करें

*कांवड़ मेला 2023 की तैयारियों को और पुख्ता कर रहा पुलिस प्रशासन*

*मेला कन्ट्रोल भवन में जिलाधिकारी व एसएसपी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित*

*गंगा सभा के पदाधिकारी, स्थानीय व्यापारी, सिडकुल एसोसिएशन, साधु समाज एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे शामिल*

*कांवड़ मेला की कार्ययोजना, रूट डायवर्जन एवं सामान के आवागमन को लेकर की गई चर्चा*

*सभी उपस्थितजन द्वारा मेला/यात्राकाल के दौरान पुलिस-प्रशासन के सहयोग का किया वायद

 जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह की अध्यक्षता में रोड़ीबेलवाला स्थित मेला भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान गंगा सभा हरिद्वार के पदाधिकारी, मोती बाजार एवं अपर रोड़ स्थित दुकानों सहित स्थानीय व्यापारी, सिडकुल एसोसिएशन, साधु संत समाज एवं विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्लूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। 

बैठक के दौरान कांवड़ मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागों का उचित तालमेल बैठाने सहित यात्राकाल को भी दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित किए गए रुट डायवर्जन, पार्किंग आदि मुद्दों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए सामान की निर्बाध आपूर्ति किए जाने आदि छोटी बड़ी सभी घटनाओं पर गहनता से विचार विमर्श कर तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए चर्चा की गई। 

इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कांवड़ मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सही तरीके से लागू करने एवं यात्रा/मेले को सकुशल सम्पन्न करने हेतु पुलिस-प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुए पूर्व के मेलों में बनाई गई व्यवस्था एवं उनमें हुई कमियों में सुधार करते हुए व्यापारिक हितों को भी उचित स्थान देने का आग्रह किया गया।