नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु करायी गई पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को #SSP_टिहरी द्वारा दिए प्रशस्ति पत्र पुरस्कृत होकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान*

ख़बर शेयर करें

#नशामुक्तभारतअभियान के अंतर्गत दिनांक 12-06-23 से 26-06-23 तक मनाए जाने वाले नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत #वरिष्ठपुलिस_अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय के दिशा निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ साथ आम जनमानस व स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत जनपद की ANTF टीम द्वारा दिनांक 18-06-23 को पुलिस लाइन चम्बा में व दिनांक 16-06-23 को नई टिहरी के सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल व संपूर्ण जनपद में दिनांक 12-06-23 से 19-06-23 ऑनलाइन मध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं के लिए EASSY/POSTER MAKING COMPETITION का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया था एवम नशे के विरुद्ध बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग्स बनाई गई थी।
आज दिनांक 22-06-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवम प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व बैग देकर सम्मानित किया गया एसएसपी महोदय द्वारा बच्चों को सभी प्रकार के ड्रग्स व उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक भी किया गया।