देहरादून स्वच्छता अभियान को झटका कर्मियो को वेतन का झटका

ख़बर शेयर करें

डोर-टु-डोर कूड़ा उठान में लगे कर्मचारी वेतन न मिलने से नाराज हैं। उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। इससे शहर के पॉश इलाकों में 47 वार्डों के घरों का दूसरे दिन भी कूड़ा नहीं उठा। हालांकि, निगम ने मुख्य सड़क पर पड़े कूड़े ढेरों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उठा लिया। लेकिन, 47 वार्डों की गलियों में ढेर नजर आए।

नगर निगम ने दावा किया है कि कंपनियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया है। आज से इन वार्डों में नियमित रूप से डोर-टु-डोर कूड़ा उठान होगा। मालूम हो कि हड़ताल पर बैठे कर्मियों का कहना है कि हर माह की सात तारीख को उनका भुगतान हो जाता था लेकिन अभी दिसंबर के ही रुपये नहीं आए। वेतन न मिलने से दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।