घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा एयरपोर्ट, 100 मीटर रही दृश्यता, कई उड़ाने रद्द

ख़बर शेयर करें

बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे से लेकर शुक्रवार शाम तक देहरादून एयरपोर्ट घने कोहरे की चादर ओढ़े रहा। जिससे एयरपोर्ट पर उड़ानें विलंब हुईं। कुछ को डायवर्ट और कुछ को रद्द कर दिया गया। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर 100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।

शुक्रवार सुबह आठ बजे अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब साढ़े तीन घंटे विलंब से 11:38 बजे पहुंची। दोपहर 2:45 बजे आने वाली विस्तारा की दिल्ली वाली फ्लाइट 3:38 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड हुई। शाम 5:30 बजे आने वाली इंडिगो की मुंबई वाली फ्लाइट शाम 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंची। वहीं, देर शाम 7:10 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया