कोविड 19-725 नए मरीज,9 की मौत।

ख़बर शेयर करें

पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों को लेकर देहरादून बेशक सबसे आगे नजर आ रहा हो, लेकिन कुल टेस्टिंग की तुलना में सबसे ज्यादा संक्रमण दर पर्वतीय जिले अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की आंकी गई है। ये दोनों जिले एक दूसरे से सटे हुए हैं।  
सोशल डेवलमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने 25 नवंबर से नौ दिसंबर के मध्य कोरोना की टेस्टिंग और संक्रमितों की संख्या का विश्लेषण किया। इन 15 दिनों में संक्रमण दर की जो रैकिंग उभर कर सामने आई है, वह बता रही है कि पहाड़ में कोरोना के खतरे की घंटी बजने लगी है। विश्लेषण के मुताबिक, 7.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ अल्मोड़ा जिला पहले स्थान पर है, जबकि 7.89 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों जिलों की कोरोना संक्रमण दर उत्तराखंड राज्य की संक्रमण दर 3.80 से दोगुनी से भी अधिक है।

राज्य के सात जिलों की संक्रमण दर राज्य की संक्रमण दर से अधिक है। इनमें देहरादून को छोड़कर बाकी सभी पर्वतीय जिले हैं। पहाड़ में संक्रमण दर बढ़ने की दो प्रमुख वजह मानी जा रही है। पहली लगातार बढ़ रही ठंड और दूसरी शादियों में सामाजिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल करने में हो रही लापरवाही।