सीएम त्रिवेंद्र ने किया पहले बाल थाने का लोकार्पण।

ख़बर शेयर करें
बाल थाने के उदघाटन अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड के पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी अशोक कुमार की मौजदूगी में किया। इस मौके पर बाल आयोग अध्य्क्ष भी मौजूद रही।यह बाल मित्र सर्वे चौक के निकट थाना डालनवाला कोतवाली में बनाया गया है। सीएम ने इस प्रयास को बेहतर बताते हुए प्रशसा भी की है। इस मौके पर डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, डीएम आशीष श्रीवास्तव,एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग


 एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल मित्र थाना एक बहुत अच्छा कदम है। थानों में आने वाले बच्चे पुलिस से भयभीत न हों इसके लिए वहां पर माहौल बनाया गया है। डालनवाला के बाद सभी जगह इस तरह की व्यवस्था करने की तैयारियां चल रही हैं।

डीजीपी अशोक कुमार, एसएसपी दून योगेंद्र रावत

दरअसल, किसी अपराध में यदि बच्चोंका नाम आता है तो वे पुलिस से भयभीत न होकर यहां आ सकेंगे । इसके साथ ही कुछ ऐसी महिलाएं भी आती हैं जिनके साथ बच्चे होते हैं तो वे भी यहां पर खेल सकेंगे।