देवदूत बनकर पहुँची रायपुर पुलिस व्यक्ति को बचाया।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून के रायपुर इलाके में घर मे तीन दिन से बेहोश पड़े व्यक्ति को रायपुर पुलिस ने बचा लिया। मामला चौकाने वाला साथ ही सोचने पर भी मजबूर करता है।

आज पुलिस को सूचना मिली की  हिल व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट नम्बर 402 में  एक व्यति अकेला रहता है जो 3-4 दिन से बाहर नहीं दिखा और दरवाजा बंद है इस पर चौकी प्रभारी मयूर विहार मय हमराह पुलिस टीम के अनहोनी की आशंका में मय पी पी ई किट के मौके पर पहुंचे व सोसायटी के लोगो की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो एक व्यति बाथरूम में लेटा मिला जो हल्का बोलने की स्थिति में था । नाम आर के भार्गव बताया जिन्हे दिलासा देकर जानकारी की गई तो पीड़ित द्वारा बताया गया है कि मैं घर पर अकेला रहता हूं तीन दिन पहले बाथरूम में फिसल कर गिर गया गया था लेकिन उठ नही पाया तब से बाथरूम में ही हूँ। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया गया तो बडा लड़का अहमदाबाद में है छोटा लड़का दिल्ली में होने के कारण आने में असमर्थता जताई। जिस पर पुलिस टीम द द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर पीड़ित को PHC रायपुर भर्ती कराया वर्तमान में हॉस्पिटल में है और स्वास्थ्य में सुधार है।पुलिस टीम द्वारा अपने त्वरित कार्रवाई से एक व्यक्ति के जीवन को बचाया गया जिस की सोसायटी के लोगो द्वारा प्रशंसा की गई ।

 राजेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुरकॉन्स संजीत कुमार कॉन्स रविन्द्र कुमार