देहरादून विपक्ष में बैठी राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा विधायक महेश नेगी सैक्स स्कैंडल को लेकर जहाँ नरम दिख रही है। वही राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर सबको चौंका चुकी आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक महेश नेगी प्रकरण पर आम आदमी पार्टी ने सीधे दाराहाट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी को अरेस्ट कर जेल भेजने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी की ओर से द्वाराहाट विधायक महेश नेेगी पर लगे महिला के यौन शोषण के आरोप पर उसको गिरफ्तार करने की मांग पर मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। पलिस द्वारा पहले ही उन्हें बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया।सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हाथीबड़कला चैक पर सीएम आवास कूच के लिए एकत्र हुए। यहां से सरकार विरोधी नारेबाज के साथ ही आगे बढ़ रहे आम आदमी कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला चैके के समीप पलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया। इस बीच पुलिस वालों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी श्री रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि इस घटना के बाद से ही भाजपा का एक घिनौना चेहरा सामने आया है। पहले संगठन महामंत्री का महिला प्रकरण अब द्वाराहाट विधायक का महिला प्रकरण। उस मामलेे को भी भाजपा द्वारा दबाया गया और मामले में भी याचिका महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है न्याय तो दूर की बात। आम आदमी पार्टी की मांग है कि दो माह की उस बच्ची को न्याय दिलाया जाए और आरोपी विधायक पर उचित कार्रवाही की जाए।इस मौके पर श्री आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी कतई भी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और पीड़िता को इंसाफ दिला कर रहेगी।इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों मंेे प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एसएस कलेर, महासचिव विशाल चैधरी, नवीन प्रशाली, विपिन खन्ना, वीर सिंह, शिवनारायण, संदीप बल्ला, राघव दुआ, रजिया बेग, हेमा भंडारी, प्रवीन गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजीव शर्मा आदि मौजूद थे।