आईजी गढवाल अभिनव का प्लान

ख़बर शेयर करें

रेंज मीटिंग में बोले आईजी विभिन्न मुद्दों पर दी नसीहत बोले अमल करायें निर्देश

देहरादून आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने आनलाइन रेंज मीटिंग करते हुये कप्तानों को अब कोविड काल के अलावा अब अपराधियों साइबर जालासाजों व वांछितों के खिलाफ ठोस एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये है।

अपराध हत्या ,डकैती,लूट,बलात्कार,अपहरण,नकबजनी,वाहन चोरी में शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी के साथ ही शत-प्रतिशत बरामदगी की जाए। तथा *फरार अपराधियों के विरुद्ध ईनाम घोषित करने की कार्यवाही करके अभियोगों की प्रभावी पैरवी कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।सत्यापन अभियान चलाकर क्रियाशील अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध प्रभावी रुप से निरोधात्मक कार्यवाही की जाएविभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर STF व तकनीकि विशेषज्ञो के माध्यम से अनावरण किया जाये* साथ ही उपरोक्त सम्बन्ध में सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जन-जागरुकता अभियान चलाया जाये।साईबर सम्बन्धी अपराध ऑनलाइन ठगी आदि में तत्काल अभियोग पंजीकृत* कर शत-प्रतिशत गिरफ्तारी व बरामदगी की जाए तथा ऐसे अपराधो से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जागरुक किया जाए। SC/ST उत्पीड़न* से सम्बन्धित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी करते हुए समयबद्ध सीमा में आरोप पत्र माननीय न्यायालय मे दाखिल किया जाए।*CM HELPLINE* के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। *कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु* गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों में पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गयी तथा ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियो के संक्रमित होने के उपरांत स्वस्थ होकर पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने पर उनका *मनोबल बढ़ाने हेतु जनपद स्तर पर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए।* साथ ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी स्थल पर नियुक्त किया जाए।▪️पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त  कर्मियों  व मृतक आश्रितों के *लम्बित पेंशन प्रकरणों* को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश समस्त जनपद प्रभारियों को दिये गये।मानसून सीजन होने के कारण गढ़वाल परिक्षेत्र के *समस्त जनपद प्रभारियों को जिला-प्रशासन व SDRF* से समन्वय बनाते हुए राहत एवं बचाव कार्य हेतु सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।