आंदोलनकारी,स्वतंत्रा संग्राम सेनानीयों के घर जायेंगें अफसर
देहरादून मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी किये है। इस बार कोविड को देखते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन मुख्य कार्यक्रम स्थल जो कि पुलिस लाइन होगा में व्यापक सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजर एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता पूरी करने के निर्देश दिये है। मुख्य सचिव ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी के मानदंड का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे तथा अपना सम्बोधन करेंगे। इस बार मुख्य समारोह में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जायेगा। कोरोना वारियर्स के चयन की जिम्मेदारी नगर विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है। मुख्य सचिव ने सचिवालय तथा मुख्य समारोह में सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजर एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के कार्यक्रम भी संचालित करने के निर्देश दिए। प्रदेश व जिला मुख्यालयों के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त को सांय 06ः00 बजे से 09ः00 बजे तथा दिनांक 15 अगस्त को प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सम्बन्ध में भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रमों द्वारा और सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों/संदेशों के माध्यम से ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ के विषय को उपयुक्त रूप से जन समुदाय के बीच प्रचारित और प्रसारित किये जाने के निर्देश दिये गये। कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत गत वर्षों की भांति स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा राज्य आन्दोलन मे हुए शहीदों के परिजनों को सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं उनसे उपर के स्तर के अधिकारी के माध्यम से उनके घर पर ही जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में तय किया गया कि सांय 14 एवं 15 अगस्त की सांय 06 बजे से 11 बजे तक सरकारी भवनों एवं इमारतो एवं स्वतंत्रता संग्राम के एतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान कराया जाये, जिसमें व्यापार मण्डलों, अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाये तथा कम वोल्टेज के बल्बो (एल.ई.डी) का प्रयोग किया जाये। कोविड 19 से बचाव के दृष्टिगत प्रदेश मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाने वाला कवि सम्मेलन/मुशायरा इस वर्ष नही किये जाने का निर्णय लिया गया।