डीएम राजेश कुमार के आदेशों से जनता को मिली बड़ी राहत अब तहसीलदार निभाये अपनी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने जनहित में एक बडा आदेश जारी किया है। आमजन व किसानों की समस्या को देखते हुये जिलाधिकारी ने ये पहल की है। दरअसल राज्य भर में रिकार्ड कानूनगो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है व कार्य से विरत है। ऐसी स्थिति में लोगो को तहसील से खतौनी नही मिल पा रही है साथ ही सबसे बडी समस्या यदि लोग सरकारी वेबसाइट से खतौनी प्राप्त भी कर रहे है तो वो प्रमाणित नही मिल पा रही है। इससे लोगो को लोन से लेकर विभिन्न योजनाओं में  बडृी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने लोगो की समस्याओं व मिल रही शिकायतों के आधार पर दून जिले में तैनात तहसीलदारों को आदेश जारी करते हुये कहा है कि राजस्व परिषद स्तर से जारी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करते हुये लोगो को खतौनी की प्रति उपलब्ध करायें। इस आदेश से जहाँ फर्जीवाडे होने की संभावनायें खत्म होने जा रही है। वहीं लोगो को बडी राहत भी मिलेगी। जिलाधिकारी के आदेशो में तकनीकि सलाहकारों के नंबर भी तहसीलदारों की मदद के लिये दिये गये है यदि कोई तकनीकि समस्या आती है तो वो उन नंबरों पर संपर्क कर लोगो की मदद कर सकते है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं व कचहरी तहसील आने वाले लोगो ने इस आदेश पर जिलाधिकारी राजेश कुमार को बधाई भी दी है।