वायरल वीडियो डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देर रात हुई मारपीट अभद्रता की घटना मामला

https://www.youtube.com/watch?v=WFzzl8sNtEI

देहरादून राजधानी दून के नेहरूकॉलोनी थाना क्षेत्र में कल देर रात हुई पुलिस की कार्रवाई के दौरान मारपीट के वायरल वीडियो मामले में डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने जांच के आदेश देते हुये रिपोर्ट मांग ली है। घटनाक्रम को लेकर अलग अलग वीडियो बिना पुष्टि के वायरल किये जा रहे है। वीडियो में महिला से मारपीट तो सिपाहियों से अभद्रता का वीडियो भी शामिल है।

ये है घटनाक्रम

मामले में जानकारी कुछ इस प्रकार है कि कल देर रात थाना नेहरूकॉलोनी पुलिस को एक युवती ने घर घुसकर युवक के दारा अभद्रता की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस पंहुची तो युवक घर चला गया था। इस पर पुलिस ने पीडिता के निशानदेही पर आरोपी के घर पंहुची पुलिस आरोपी से बातचीत करती इससे पहले ही मौके पर पंहुचे चीताकर्मियों के साथ अभद्रता धक्कामुक्की शुरु हो गई। इस दौरान पुलिस को अपना बचाव भी करना पडा। मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व अन्य गंभीर धाराओ में आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पीडिता की ओर से भी थाने में मुकदमा दर्ज कराये जाने की सूचना है।