कैबिनेट में पेश होगा पुलिस एक्स कैडर का प्रस्ताव,

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य पुलिस महकमे के पांच आईपीएस अफसरों के डीआईजी रैंक में प्रमोशन का मामला अब कैबिनेट बैठक में पेश होगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव बनकर गृह विभाग चला गया है। सूत्रों की मानें तो राज्य कैडर में मौजूद 10 डीआईजी रैंक पदों के सापेक्ष एक्स कैडर पोस्ट के लिये राज्य सरकार की अनुमति ली जायेगी। जानकारों की मानें तो इसमें कोई तकनीकि या विधिक रूप से अडचन नही आयेगी।

1 जनवरी को राज्य पुलिस के पांच सीनियर अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रमोट होना था। सदानंद दाते (प्रतिनियुक्ति पर),जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी(एसएसपी कुंभ),सुनील मीणा (एसएसपी नैनीताल),योगेंद्र रावत (एसएसपी देहरादून),सैंथिल आबुधेई एस कृष्णराज (एसएसपी हरिदार ) ये पांच आईपीएस अफसर है। लेकिन पद पूर्ण होने के कारण निर्णय नही लिया जा सका था। पांच अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नत होना है। मौजूदा समय में आईपीएस विम्मी सचदेवा के आईजी पद पर प्रमोट होने के बाद 10 पदों के सापेक्ष 10 आईपीएस अफसर तैनात है। पूर्व में भी पुलिस महकमे में मौजूदा पदों के सापेक्ष एक्स कैडर पद की मंजूरी राज्य सरकार से लेकर तैनाती दी जा चुकी है। आगामी कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव प्रस्तुत हो सकता है। मौजूदा समय में कैबिनेट की मंजूरी यदि प्रस्ताव पर हुई तो राज्य में डीआईजी रैंक स्तर के पद 20 हो जायेंगें जो कि मौजूदा समय में 10 है। जानकारों की मानें तो इसमें केंद्र की मंजूरी लेने की भी जरूरत इसलिये नही है क्योंकि सेंक्शन पोस्ट नही बढाई जा रही है।

चर्जाओं व जानकारों की मानें तो इन प्रमोशन के बाद राज्य में जिलों व एसपी सिटी देहात के पदों पर ट्रांसफर की सूरत बनती है। हलांकि इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार का ही होगा क्योकि ट्रांसफर पोस्टिंग राज्य सरकार का अंतिम फैसला है।