प्रेमनगर पुलिस के शानदार काम पर कप्तान का अधिवक्ता समाज ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

 देहरादून प्रेमनगर पुलिस द्वारा गरीब असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी करने पर देहरादून के अधिवक्ताओं द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून का किया आभार व्यक्त तथा की प्रेमनगर पुलिस की प्रशंसा।

 थाना प्रेमनगर के कोटड़ा सन्तौर से 03 नाबालिग बच्चे जो उम्र में बहुत माइनर जिसमें कि एक बालक 06 वर्ष का भी शामिल था अचानक गायब हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना से उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की संवेदनशीलता का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के परिवेक्षण में कंही टीमो का गठन किया गया। प्रेमनगर पुलिस द्वारा कांवड़ मेला एवं अन्य शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में फोर्स की कमी के बावजूद भी नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए कड़ी मेहनत कर सभी सार्थक प्रयास किये गये। *घटनास्थल से लेकर देहरादून, हरिद्वार, उ0प्र0 के कंही जनपदो* के सीसीटीवी कैमरों का डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया।  परिणाम स्वरुप कंही लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त हुई। जिसको उच्चाधिकारी गण क संज्ञान में लाकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये गये। समय समय पर *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम का मार्ग दर्शन* किया गया तथा उचित दिशा निर्देश किये गये। परिणाम स्वरुप दिनांक 18.07.23 को उपरोक्त तीनो नाबालिग बच्चों को ग्राम गुर्ली रामगढ गौरखपुर उ0प्र0 से सकुशल बरामद किया गया। जिसकी आम जनता, जनप्रतिनिधियों, मीडिया एवं उच्चाधिकारी गण द्वारा प्रशन्नसा की गयी। इसी प्रपेक्ष में आज दिनांक 20.07.23 को जनपद देहरादून के अधिवक्ताओं द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर तथा प्रेमनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इसी उपलक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को पुष्प भेंट किये गये।