उत्तराखंड में कल से पीएम मोदी की वर्चुल जनसभा

ख़बर शेयर करें

– उत्तराखंड में कल से विधानसभा चुनाव मो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुल सभाओं से भाजपा चुनाव अभियान को धार देने जा रही है।भाजपा दफ्तर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल सन्तोष समेत केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बैठक करते हुए रणनीति को धार दी है।

चार फरवरी की वर्चुअल रैली में भी मौसम खलल डाल सकता है..प्रधानमंत्री की चार फरवरी को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में वर्चुअली चुनावी रैली प्रस्तावित है..इसके लिए बीजेपी ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी 14 विधानसभाओं में पीएम को सुनने के लिए सभी तैयारियां की थी..एक विधानसभा में चार जगहों पर बीजेपी ने पंडाल लगाकर कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की थी..लेकिन मौसम की खराबी के कारण बीजेपी अब इंडोर में कार्यक्रम करने जा रही है..इसके लिए हजार-हजार लोगों की कैपासिटी वाले हॉल खोजना अब चुनौति बन गया है..
प्रोगाम के तहत अल्मोड़ा जिले में सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर में कार्यक्रम होगा..अल्मोड़ा में सीएम पुष्कर धामी , बीजेपी प्रदेश् अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी प्रत्याशी कैलाश शर्मा मंच पर होंगे..सांसद अजय टम्टा सहित सभी पूर्व सीएम भी पिथौरागढ़ बागेश्वर, चम्पावत जिलों में रहेंगे.