राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सन् 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर शानदार विजय की स्मृति में प्रति वर्ष 16 दिसम्बर को मनाए जाने वाले विजय दिवस पर, सभी नागरिकों, वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों व सैनिकों के परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने राष्ट्र की रक्षा में अपना जीवन बलिदान करने वाले वीर शहीदों को नमन किया है।
विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ‘‘विजय दिवस, भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है। देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए समर्पित सेना के प्रत्येक जवान और शहीद पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है।‘‘
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव ही बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के साथ ही दैवीय आपदा व अन्य विपरीत परिस्थितियों में भी आम नागरिकों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में भारतीय सेना के प्रति अपार स्नेह व सम्मान है।