पुलिस सुधार-राजधानी पुलिस मे नए पदों के सृजन की तैयारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस के ढांचे को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। यहां पुलिस कप्तान के रूप में डीआईजी रैंक के अधिकारी को तैनात किया जाएगा। मौजूदा समय में भी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ही एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा कप्तान के साथ दो और आईपीएस (एसपी रैंक) भी तैनात किए जाएंगे। जबकि, प्रांतीय पुलिस सेवा के दो एएसपी रैंक के अधिकारियों के पास पहली जैसी जिम्मेदारियां रहेंगी।

पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव को गृह विभाग से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। इसके क्रम में इस व्यवस्था को जल्द लागू किया जा सकता है।


देहरादून जिले की आबादी और शहर का क्षेत्रफल लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां पुलिस अधिकारियों पर भी काम की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक हो गई है। राजधानी होने के नाते कानून व्यवस्था की भी बेहद बड़ी जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में यहां पुलिस की कमान एसएसपी रैंक से अपग्रेड कर डीआईजी (उपमहानिरीक्षक) स्तर के अधिकारी को दिए जाने की कवायद चल रही थी। वर्तमान में पुलिस विभाग में अधिक है।
यह हो सकती है व्यवस्था
पुलिस कप्तान डीआईजी
एसपी लॉ एंड ऑर्डर : आईपीएस एसपी रैंक । एसपी ट्रैफिक आईपीएस एसपी रैंक
एसपी सिटी : पीपीएस एएसपी रैंक एसपी देहात : पीपीएस एएसपी रैंक
दून में पुलिस कप्तान के रूप में डीआईजी रैंक के अधिकारी को
तैनात करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही व्यवस्था लागू की जा सकती है। उनके साथ यहां पर दो आईपीएस
और तैनात किए जाएंगे।
मसलन, अभी तक पुलिस कप्तान के बाद तीन एएसपी रैंक के क्रमशः शहर, देहात, ट्रैफिक और क्राइम जिम्मा डीआईजी की संख्या भी पहले से बेहद रहता था। लेकिन, अब यह पूरी तरह बदल जाएगा। 
इस प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय की आईपीएस अधिकारियों की पोस्ट बनाई ओर से गृह सचिव के समक्ष रखा गया जाएगी। इनमें डीआईजी रैंक के कप्तान के था। इस नई व्यवस्था में पुलिस के अलावा दो एसपी लेवल के आईपीएस प्रशासनिक ढांचे में भी बदलाव होना है। शामिल होंगे डीजीपी के अनुसार इस
जिला बंट सकता है दो जोन में
शहर का विभाजन पुलिस व्यवस्था में अभी तक सिटी और देहात के नाम से होता है। मौजूदा समय में 10 थाने सिटी में और 11 थाने देहात में हैं। ऐसे में इस व्यवस्था के नाम में बदलाव कर इसे सेंट्रल जोन और आउटर जोन करने पर भी विचार किया जा रहा है
शुरूआत में इस नई व्यवस्था में देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को भी शामिल क करने की बात कही जा रही थी। लेकिन, शुरूआती चरण में केवल देहरादून के नाम पर ही मुहर लगी है। सूत्रों के मुताबिक यदि यहां पर यह व्यवस्था ठीक रही तो आगे और भी बड़े जिले इसके अंतर्गत किए जा सकते है
प्रस्ताव को गृह विभाग की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।
ट्रैफिक हो सकता है आईपीएस के ने इस हाथ में नई व्यवस्था में जिले के ट्रैफिक की कमान भी आईपीएस के हाथों में दी जा सकती है।