अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कप्तान पंकज भट्ट के निर्देशो पर वेरिफिकेशन ड्राइव हुई तेज

ख़बर शेयर करें

अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु नैनिताल पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
काठगोदाम पुलिस ने जागरूकता के साथ PG सहित 04 मकान मालिकों का किया चालान

  पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल* द्वारा *अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य* से

जनपद नैनीताल स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम क्षेत्र के पॉलीशीट में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस दौरान अधिकाधिक लोगों को पुलिस सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया एवं अपने निवास स्थलों में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000- 10000 रुपए के कोर्ट चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त शिव मंदिर निकट BOYS PG स्वामी श्री हरीश सिंह द्वारा बिना सत्यापन अपने यहाँ विभिन्न प्रांतों से बृजलाल अस्पताल एवं आस पास काम करने आए लोगों को PG में रखने पर उक्त के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000 रुपए कोर्ट चालान किया गया।
सभी से अपील की गई कि कोई भी बिना सत्यापन के अपने यहां किराएदार न रखा जाए। सत्यापन हेतु उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से भी सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही बृजलाल अस्पताल से पालीशीट वाली संकरी सड़कों पर अपनी वाहन खड़ी कर पार्क करने वाले 10 वाहन स्वामियों के विरुद्ध भी आई रेड ऐप के माध्यम से चालान किए गए।