फिल्म निर्माण में उत्तराखंड बनेगा और अव्वल,फिल्म नीति में ओटीटी प्लेटफार्म भी होगा शामिल

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का तमगा मिला है इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म सूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है । फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं । ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है। आपको बताते चलें की विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार के प्रयासों से फिल्म शूटिंग धारावाहिक शूटिंग के अलावा उत्तराखंड में बड़े फिल्म महोत्सव आयोजित कराए जाने के साथ ही राज्य के स्थानीय कलाकारों को और अधिक प्रोत्साहित करने की नियत से फिल्म निर्माण में विशेष छूट देने की भी तैयारी हो रही है इतना ही नहीं राज्य की प्रतिभाओं को फिल्म द सिटी में कुछ सीखने या नया करने के लिए मुंबई जाने की आवश्यकता ना पड़े यह प्रयास भी विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार द्वारा किए जा रहे हैं