उत्तराखंड एसटीएफ को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मिली बड़ी सफलता

ख़बर शेयर करें

l

एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत धरपकड़ जारी

  *रिलायन्स जीओ टॉवर लगाकर लाभ कमाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह का मुख्य अभियुक्त कोलकत्ता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार*

*विगत 1 हफ्ते के भीतर देश के कोने कोने जैसे भोपाल, हैदराबाद, कोलकाता एवं दिल्ली से साइबर अभियुक्तों को पकड़ा गया है*

 अभियुक्त मनीष दास अपनी *महिला मित्र* के माध्यम से फोन कॉल करा कर देता था साइबर अपराधो को अंजाम

देश भर में विभिन्न साइबर अपराधो के लिए इस्तमाल *लैपटॉप,05 मोबाइल फोन्स,13 फर्जी सिम कार्ड,07 डेबिट कार्ड्स भी बरामद*

 साइबर अपराधो के लिए कंपनी में ली गई ट्रेनिंग,साथ में 250 लोगो में 20 लोग पकड़े जाने बाद खुद किया काम शुरू

वर्ष 2016 से लोगो के साथ साइबर ठगी।पूर्व में सैलरी पर किया काम अब शुरू की खुद साइबर अपराध की चेन