उत्तराखंड पुलिस ने 65 हजार लोगों को आपदा में फंसने से बचाया-अशोक कुमार

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही में आपदा राहत कार्यों को ग्राउँड जीरो पर मातहतों के साथ देख रहे डीजीपी मीडिया से मुखातिब हुए। कुमाऊ मंडल में मीडिया कर्मियों से बात करते हुये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि करीब 65हजार लोगो को आपदा मे फंसने से रोका गया है। इसकी वजह 48 हजार कुमाऊँ में 17 हजार के करीब गढवाल 48 हजार लोगो को समय से बचाया गया है। ज्बकि 9 हजार 500 लोगो का रेस्कयू हुआ है अभी तक 76 लोगो की मौत हुई है ज्बकि 14 मिसिंग है। कुत 33 लोग मिसिंग है अभी कुछ इलाको में रेस्क्यू के काम चल रहे है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि वार्निंग पर पुलिस पहले से एलर्ट थी लिहाजा बडी संख्या में लोगो को बचाया गया है