डीआईजी के निर्देशों पर राजधानी में पकड़ा गया ऑन लाइन सट्टा

ख़बर शेयर करें

देहरादून डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी के निर्देशों पर राजधानी पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  संचालित किये जा रहे आनलाईन सट्टा गिरोह खुलासा किया है। ,देहराखास  से आनलाईन सट्टा संचालित कर रहे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों के कब्जे से 02 लैपटाप, 01 जीओ फाईबर,06 मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज किये बरामद , मुंबई स्थित 02 बैंकों में सट्टा की जमा की गयी धनराशि 15,16,000/- रूपये (पन्द्रह लाख सौलह हजार रूपये ) को सीज करा दिया गया है। 
देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2 nd फ्लोर के कमरे में दबिश देकर कमरे के अन्दर अलग-अलग लैपटाप व मोबाईल फोन से आनलाईन सट्टा खिलवा रहे  02 व्यक्तियों 1-मनीष 2-प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग लैपटाप पर Cricketbet9.com वैबसाईट खोलकर महादेव बुक होम पेज में जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवाया जाना पाया गया । अभियुक्त गणों के कब्जे से 06 मोबाईल फोन बरामद हुये जिनमें से एक मोबाईल फोन में 102 रिफिल लिखा होना पाया गया जिससे अभियुक्त गण सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वैबसाईट की जानकारी, डैमों व सट्टा लगाने हेतु रूपयों को आनलाईन जमा करने की जानकारी व्हट्सअप के माध्यम से दिया  *पू*नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त*1-मनीष पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी ले0नं0 9 फेस 2 विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून उम्र-22 वर्ष 2-प्रकाश सिंह पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून उम्र -23 वर्ष ।
*आरोपी /वांछित अभियुक्त* 1-अनिल उपाध्याय ,2- महादेव रतूडी, 3- रवि ,4- प्रमोद कमल चन्द उपाध्याय 5-अमन , 6- अंकुश, 7- अनमोल ,8- मुकुल ,9- सौरभ, 10- अमित