उत्तराखंड पुलिस में जारी है ट्रांसफर स्थगित करने का सिलसिला

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस अपनी ही तबादला नीति को शत प्रतिशत लागू नही करा पा रही है।राजनीतिक पहुंच व अन्य कई कारणों से अब अंडर ट्रांसफर दरोगाओं के तबादले स्थगित र होने लग गए है।कुमाऊँ से शुरू हुआ आदेश स्थगन करने का सिलसिला अब गढ़वाल पहुंच गया है।हलांकि यहां एक अंडर ट्रांसफर दरोगा का तबादला 6 माह स्थगित करने का आदेश सीधे पुलिस मुख्यालय स्तर से किया गया है।सवाल ये है कि ये 6 6 माह के तबादला स्थगन आदेश कुछ चुनिदा लोगो को ही क्यो मिल रहे है।जो रिलीव होकर पहाड़ चले गए उन्हें भी मौका दिया जा सकता था।माना तो ये जा रहा था जिस पुलिस मुख्यालय ने अपनी तबादला नीति की जमकर पैरवी की थी आज वही से इसका शत प्रतिशत पालन नही करा पा रहा है। आखिर इसके पीछे राजनीतिक वजह या कुछ विभागीय मजबूरी ये तो पता नही लेकिन चर्चाएं कई प्रकार की चल रही है।ठीक चुनावो से इस तरह के हो रहे आदेश कही सरकार के लिए समस्या न बन जाये