उत्तराखंड नकली रेमडीसीवर फैक्टरी मामले में बड़ा खुलासा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड के रुड़की हरिद्वार व कोटद्वार में दिल्ली स्पेशल सेल की रेड मामले में अब राज्य एसटीएफ की टीम भी एक्टिव हो गई है।अभी तक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।आरोपी रुड़की में रेमडिसिवर नाम से पेपर प्रिंटिंग कराकर दूसरे इंजेक्शन पर इसे चिपका देते थे और रेमेडिसवीर बताकर बेच देते थे।डीआईजी व प्रवक्ता नीलेश आनंद भरने ने बताया कि कुल 5 लोगों से जॉइंट इंट्रोगेशन चल रही है।injecton पर नाम का प्रिंट करबे वाले फैक्टरी मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राज्य एसटीएफ और अधिक जानकारी जुटा रही है। एसटीएफ की टीमें भी रवाना की गई है। डीआईजी नीलेश आनंद भरने ने बताया की कुल 5 लोगो मे से 2 उत्तराखंड के रुड़की हरिद्वार के निवासी है।दिल्ली स्पेशल सेल ने दो लोगो को पहले दिल्ली में अरेस्ट किया था।इसके आधार पर स्पेशल सेल दिल्ली से उत्तराखंड आयी है।