24 घंटे के भीतर 3 बड़ी घटनाओं का हुआ खुलासा आरोपी अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

*08 घन्टे के अंदर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक शातिर चोर को दून पुलिस ने धर दबोचा*

*कोतवाली डोईवाला*

 अरविंद सिंह पुत्र स्व0 श्री सुबेग सिंह निवासी माजरीग्रान्ट वार्ड नंबर 11, लालतप्पड डोईवाला, देहरादून प्रा0 पत्र दिया था कि दिनांक 08/10/2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से एक आसमानी रंग का बैग, जिसमें वादी का एक लैपटॉप DELL कंपनी, एक मोबाइल सैमसंग कंपनी एवं एक पर्स चोरी कर लिया गया है । 

प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0सं0-318/23 धारा – 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

आज दिनांक 11.10.2023 को गैस गोदाम वाली रोड़ के पास जीवनवाला, डोईवाला से अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*  

बलवन्त सिह बिष्ट पुत्र अवतार सिह बिष्ट निवासी कोटी अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र 31 वर्ष

*बरामदगी विवरण*

 01-एक आसमानी रंग का बैग 

02-एक लैपटॉप (DELL) कंपनी 

03-एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी 

04-नगद 2480/रू0

_*पुलिस टीम*_ 

01-अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिह 

02-हे0कानि0 शहबान अली 

03-कानि0 आनन्द कुमार

*प्रेस नोट संख्या – 240* 

*मीडिया सेल देहरादून*

*दिनांक – 11/10/23* 

*डालनवाला क्षेत्र में घर मे हुई चोरी  की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*चोरी की घटना को अंजाम देने वाली घरेलू नौकरानी सहित 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से फाइनेंस कराई गई मोटर साइकिल की बरामद* 

*कोतवाली डालनवाला* 

दिनांक 10-09-2023 को वादी डॉ0 ओम प्रकाश कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व0 श्री रमन लाल निवासी- 76/131, लेन नं0 6, साकेत कालोनी, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर पर काम करने वाली महिला प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम द्वारा उनके घर से 1,35,000/- रुपये नकद, घड़ी आदि सामान चोरी कर लिया है, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० – 230/2023 धारा 381 IPC पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर किये गये अथक प्रयासों से घटना में शामिल अभियुक्ता प्रमिला तथा उसके सहयोगी विकास क्षेत्री को वादी के घर से चुराई गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ दिनांक – 10/10/23 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के पास से कुल 45,000/- रुपये नकद बरामद हुये। चोरी के पैसों में से शेष रुपये उनके द्वारा TVS राइडर मोटर साइकिल को फाईनेंस कराने में खर्च किये है। अभियुक्त गण को आज मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त गण* 

1- प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम पत्नी राकेश चौधरी, निवासी- 109, यमुना कालोनी, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र -30 वर्ष,

2- विकास क्षेत्री पुत्र तमस क्षेत्री, निवासी- कल्ली बस्ती, निकट हिल व्यू अपार्टमेन्ट, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद- देहरादून, उम्र -25 वर्ष।

 *बरामदगी का विवरण*

(1) कुल 45,000/- रुपये नकद, 

(2) एक घड़ी,

(3) एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला

*पुलिस टीम*

 1- उ0नि0 कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी नालापानी

2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह,

3- का0 1725 ना0पु0 रंजीत राणा,

4- का0 1609 ना0पु0 अमित राणा, 

5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)

*प्रेस नोट संख्या -242*

*मीडिया सेल देहरादून*

*दिनांक-11.10.2023*

*सडक दुर्घटना करने वाला वाहन चालक गिरफ़्तार, ट्रक को लिया क़ब्ज़े में*

*लापरवाही से वाहन चलाते हुए 02 स्कूली बच्चों को मारी थी टक्कर ,01 बच्चे की हो गई थी मृत्यु*

*थाना रायवाला*

दिनांक 09.10.2023 को थाना रायवाला को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत शांति मार्ग तिराहा हरिपुर कला रायवाला के पास एक्सिडेन्ट की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची । तथा ज्ञात हुआ कि वाहन संख्या UK08 CB-1595 ट्रक के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाने के कारण टुशन से आ रहे बच्चो ( कार्तिक व कृष्णा) को टक्कर मार दी है टक्कर लगने के कारण कृष्णा उम्र- 12 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा कार्तिक जो की घायल था उसे तत्काल 108 के माध्यम से अस्पताल पहुचाया गया  । 

घटना के सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी विपिन कश्यप पुत्र स्व0 रतन सिह निवासी भागरथी धाम आश्रम के पास हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून की लिखित तहरीर पर वाहन संख्या चालक उपरोक्त के विरुद्ध तत्काल मु0अ0स0 131/23 धारा 279/304ए/337 भादवि पंजीकृत किया गया !

थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित वाहन को बरामद कर वाहन चालक को दिनांक 10.10.2023 को गिरफ्तार किया गया । 

*अभियुक्त*

 देवी सिह पुत्र श्री खडकु सिह निवासी ज्वालागढी कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 57 वर्ष 

*बरामदगी*

(1)- एक्सिडेन्ट करने वाला वाहन संख्या UK08 CB-1595 ट्र्क 

*पुलिस टीम-*

(1)उ0नि0 बिनेश कुमार 

(2).हे0कानि0 307 राजीव 

(3).कानि0 787 दिनेश महर