आबकारी आयुक्त की पहली समीक्षा बैठक में दो टूक ,राजस्व विभाग के सम्मान से कोई समझौता नही

ख़बर शेयर करें
आबकारी आयुक्त रणवीर सिंह चौहान

देहरादून नए आबकारी आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में स्पष्ट तौर से सभी के समक्ष खुलकर कह दिया है कि विभाग के राजस्व व सम्मान के साथ कोई समझौता वो बर्दाश्त नही करेंगें। ऱणवीर सिंह चौहान ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में जो कि कल आबकारी मुख्यालय में दोपहर बाद 3 30 बजे से शुरु होकर करीब 2 घंटे चली। बैठक में आयुक्त ने विभाग में चले आ रहे राजस्व बकाये पर सबसे ज्यादा फोकस किया था। आयुक्त ने साफ कहा है कि आप सब की पहचान विभाग से है और विभाग ने सदैव कर्मचारियों अधिकारियों के वाजिब हक के लिये फैसला लेने में देर बर्दाश्त नही होगी।
इन्हे कर दो रिलीव या हटा दो
सूत्र बताते है कि कल आबकारी आयुक्त की बैठक में कुमाऊ मंडल में तैनात एक जिला आबकारी अधिकारी राजस्व संबंधी सवाल पर सही जवाब नही दे सके। इसके बाद वो स्वयं के कोर्ट संबंधी काम मे अधिक व्यस्त होने का बहाना बनाने लगे इस पर आबकारी आयुक्त ने कहा इन्हे हटा दो ये कोर्ट का काम देख लेंगें इतनी व्यस्तता में क्यों परेशान करें किसी को ये सुन सब चौंक गये।