दर्दनाक हादसे में दो हाथियों की मौत

ख़बर शेयर करें

।लालकुआं से रामनगर जा रही आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर दो हाथियों दर्दनाक की मौत हो गई ।

घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार आज सुबह तराई पूवी वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में एक हाथी और उसका बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गए । हाथियों की मौत के बाद अन्य हाथी रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए , लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को बैक स्टेशन की ओर ले लिया. वहीं, घटना के बाद से वन विभाग और रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे ,फिलहाल, वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के झुंड को जंगल की ओर भगा दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन लालकुआं से रामनगर के लिए रवाना हुई थी और सिडकुल स्टेशन से आगे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में दो हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना के बाद से अन्य हाथी उग्र हो गए और रेलवे ट्रैक पर ही खड़े रहे घना जंगल होने के चलते रेलवे प्रशासन और वन विभाग हाथियों को रेलवे ट्रैक से हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी ।