मसूरी में दो कार भिड़ी, कार चालकों के बीच हाथापाई, मीडियाकर्मी के साथ हुई अभद्रता

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में कोविड कर्फ़्यू जारी है चारधाम यात्रा पर रोक है ।इन सब हालातो के बावजूद पहाड़ो की रानी में बिना सीजन के ही हरियाणा दिल्ली वालों का उत्पात शुरू हो गया है। मसूरी में टिहरी बाईपास गुरु रामराय स्कूल के पास दो कार आपस में भीड़ गई जिसके बाद दोनों कार में बैठे लोगों ने एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप कर जमकर हंगामा काटा वही दोनो पक्षो के बीच जमकर हाथापाई भी हुई जिससे मार्ग भी बाधित हो गया वही सडक के दोनो ओर वहानों का जाम लग गया।

जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंचकर कवरेज करने लगी तो हरियाणा के लोगों द्वारा मीडिया के कैमरे को छीनने की कोशिश भी की गइ। पूरी घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दीगई।  वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरियाणा का के निवासी तेज गति में धनोल्टी से मसूरी की ओर जा रही थी कि  सामने से कार को टक्कर मार दी इसके बाद हरियाणा के पर्यटक ने कार वालों के साथ अभद्रता की टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रसत कार की चाबी निकाल ली जिससे दोनो कार सवार लोगो के बीच जमकर हाथापाई हो गई। लोगों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा के कार चालक मौका देख कर भाग निकले। मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर हरियाणा की कार और उसमें सवार लोगो की तलाश कर रही है।