दुखद व्यापारी (ज्वैलर्स) का निधन

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में कोरोना संक्रमण के बढते दायरे से एक व्यापारी (सर्राफ) बीके रस्तोगी का निधन हो गया है। रस्तोगी कोरोना संक्रमित थे और उन्हे प्लाजमा चढाया जाना था। प्लाजमा चढने से पूर्व ही देर रात दो बजे वो चल बसे। निधन के समाचार से व्यापारी समाज में दुख और पीडा का माहौल है। व्यापारियो ने वाटसअप व अन्य सोशल माध्यम से एक बार फिर से दून में शनिवार रविवार को पूर्ण बंदी स्वरूप देने के लिये तत्परता से सभी व्यापारियों को एक जुट करने को कहा है।

व्यापारियों की ये है प्लानिंग।

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुये दून उघोग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियो ने यह रणनीति तैयार की है आने वाले तीन शनिवार यानि 19 सितंबर ,26 सितंबर,3 अक्टूबर को बाजार पूरी तरह बंद रहे ज्बकि इसके बाद यानी 20 सितंबर,27 सितंबर व 4 अक्टूबर को पडने वाले रविवारों को प्रशासन दारा जारी साप्ताहिक बंदी का पालन हो ताकि संक्रमण की चेन टूटे। इसके बाद बाजार पूरी तरह से खुल सकें क्योंकि मौजूदा समय में पितृपक्ष फिर अधिकमास के लगने से बाजारो में कोई खास बिक्री नही है। घूमने फिरने मौज मस्ती करने वाली प्रवृत्ति अधिक दिख रही है। फिर अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि दशहरे और दीपावाली जैसे अहम त्यौहारों के लिये बाजार तैयार हो सके ग्राहक व व्यापारी दोनो सुरक्षित होकर खरीददारी करें व सुरक्षित रहें।

रविवार को सख्ती और बढे

दून उघोग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिदार्थ अग्रवाल कहते है कि रविवार के दिन कहने मात्र को बंदी होती है। लोग सुबह से ही मालदेवता व अन्य स्थानों पर जाकर पिकनिक मना रहे है ज्बकि संक्रमण का खतरा बढा है। प्रशासन व पुलिस सख्ती से बंदी का पालन कराए सिर्फ आपात सेवाओं पर राहत मिले वो भी जिसके पास उचित वजह हो। व्यापारी इसकेे लिये मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी समेत डीआईजी दून से मिल चुके है। सीएम ने व्यापारीयों की इस पहल की विशेष सराहना भी की है।