आज अतिक्रमण के खिलाफ डीएम खुद सड़को पर उतर लेंगी जायजा

ख़बर शेयर करें

खुद खाली नहीं किया फुटपाथ तो आज सड़क पर उतरेंगी डीएम

जिलाधिकारी सोनिका ने जारी की सख्त चेतावनी, दर्ज किया जाएगा मुकदमा

देहरादून फुटपाथों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक सभी प्रकार के क खुद हटा लेने के लिए कहा है। इसके बाद डीएम खुद सड़कों पर उतरेंगी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

डीएम सोनिका ने कहा कि शहर में दोपहर बाद फुटपाथ पर अतिक्रमण मिला तो भारी जुर्माने के साथ ही कानूनो कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, बृहस्पतिवार को शहर में ट्रैफिक पुलिस ने भी फुटपाथ पर कब्जे करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पहले दिन तीन होटल संचालकों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को जाखन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक फाइव स्टार होटल की ओर से फुटपाथ पर कब्जा किया गया था। इस पर होटल का पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। 

देहरादून अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के चौथे दिन 46 जगह सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया गया। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर बनाए गए पांचों जोन में संयुक्त टीम ने हटवाया गया।

मोहब्बेवाला से राजपुर रोड, धूलकोट में कुआं वाला, बिंदाल से प्रेमनगर सुभाष रोड, क्रॉस रोड, सर्वे चौक से कृपाली चौक, सहस्त्रधारा रोड, डाकपट्टी ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट और

आईएसबीटी से रिस्पना पुल लाल पुल, कारगी चौक, शिमला बाईपास से बड़ोवाल चौक, मोहब्बेवाला से राजपुर, छह नंबर पुलिया से हाथीखाना अस्थान मालदेवता व कुठाल गेट तक अतिक्रमण

इस दौरान नगर निगम की टीम ने 126 चालान कर एक लाख 20 हजार 500 का अर्थदंड लगाया। बारी, पुलिस टीम ने फुटपाथों पर वाहन पार्क करने पर एमबी एक्ट में 131 चालान कर 65,500 का अर्थदंड लगाया