प्रदेश में पहली बार टाइगर ट्रांसलोकेशन।

ख़बर शेयर करें

कॉर्बेट से बाघिन रवाना,कल पहुंचेगी राजाजी
प्रदेश में पहली बार हो रहा टाइगर ट्रांसलोकेशन
देहरादून। सालों के इंतज़ार के बाद आखिर प्रदेश में पहला टाइगर ट्रांसलोकेशन होने जा रहा है। कॉर्बेट से एक बाघिन को रेडियो कॉलर के बाद विशेष एम्बुलेंस से बुधवार रात रवाना कर दिया गया। जो गुरुवार को राजाजी पार्क पहुंचेगी। इसे मोतीचूर रेंज में बने बाड़े में चार दिन रखा जाएगा। इसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग ने बताया कि जल्द ही एक बाघ भी लाया जाएगा। कॉर्बेट निदेशक राहुल के अनुसार पहले चरण में एक बाघिन व एक बाघ के ट्रांसलोकेशन की परमिशन है। इसके बाद एक बाघ व दो बाघिन और लायी जाएंगी। राजाजी पश्चिमी इलाके में सिर्फ दो बाघिन हैं। वे भी बूढी हो चुकी हैं। जिस कारण वहाँ सालों से बाघों की आबादी नहीं बढ़ी। इसी मकसद से पांच बाघ बाघिन वहाँ लाये जा रहे हैं।