राजधानी में ऑक्सीजन आपूर्ति पर डीएम ने की ये नई व्यवस्था।

ख़बर शेयर करें
एसएसपी को निर्देश देते हुए डीएम श्रीवास्तव

देहरादून  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्रों में आक्सीजन डीलर की नियमित चैंकिग करने तथा आक्सीजन डीलरों एवं चिकित्सालयों में अमीन एवं लेखपालों की ड्यूटी लगाते हुए प्राॅपर रजिस्टर बनाते हुए आक्सीजन खपत के साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर पर उपचाररत मरीजों के लिए आक्सीजन ले जाने वालों का नाम एवं पूर्ण पता अंकित किया जाए एवं आक्सीजन सिलेंडर की निर्धारित समय समय पर वापसी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आक्सीजन डीलर एवं हाॅस्पिटल की आपूर्ति एवं खपत का विवरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रेषित करेंगे। उन्होनंे स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आक्सीजन, दवाईयों की जमाखोरी और कालाबाजारी ना हो पाए यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आक्सीजन डीलर के यहां आक्सीजन सिलेन्डर की कीमत चस्पा की जाएं तथा प्रत्येक चिकित्सालय में दवाईयों एवं विभिन्न सुविधाओं की कीमत सम्बन्धित चिकित्सालय के कैश काउन्टर पर चस्पा हों। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हाॅस्पिटल कोविड हो या नान कोविड हो सभी को खपत/मांग के अनुसार सप्लाई की जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आईवरमैक्टिन दवाओं का वितरण करवाने तथा मांग जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आरटीपीसीआर टैस्टिंग बढाने और टीकाकरण कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी द्वारा आक्सीजन की कालाबाजारी रोकने हेतु दिए गऐ निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन तथा पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ऑक्सीजन डीलर्स के गोदाम पर छापेमारी की गई जिसमें स्टोर मालिकों को निर्देशित किया गया की ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल अस्पतालों को ही की जाए इंडस्ट्रीज को दिए समस्त ऑक्सीजन सिलेंडर फौरन से वापस प्राप्त करते हुए अस्पतालों को आपूर्ति की जाए अन्यथा की दशा में सम्बन्धित डीलर के विरुद्ध मुकदमा दायर किया जाएगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों/स्टाॅप को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरान्त सांय जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ आशारोड़ी चैकपोस्ट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग, को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले तथा कोविड-19 संक्रमण प्रतीत होने वाले व्यक्तियों की सैम्पल लिए जाने के साथ ही राज्य में आने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता एवं यात्रा विवरण भी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होनंे राज्य में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक परेशान न करते हुए गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।